कोलकाता: जब जब पश्चिम बंगाल में चुनाव आता है तब तब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हो जाती हैं. एक बार फिर से गांगुली के राजनीति में शामिल होने की अफवाहें हैं. क्योंकि राज्य में 2026 को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
क्रिकेट की दुनिया में दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने बार-बार सक्रिय राजनीति से इनकार किया है. हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सौरव ने कहा कि उन्हें राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है तो वह इस पर जरूर विचार करेंगे.
VIDEO | ” no, i have no interest in politics. it’s not as easy as you say,” said legendary cricketer sourav ganguly (@SGanguly99) during an exclusive conversation with PTI CEO and Editor-in-Chief Vijay Joshi, when asked about the West Bengal Assembly Elections 2026 and the… pic.twitter.com/VTymnIfSr1
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2025
सौरव गांगुली की होगी राजनीति में एंट्री ?
पीटीआई के पॉडकास्ट में सौरव से पूछा गया कि क्या आप 2026 के चुनावों में किसी राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में नजर आएंगे? इसके जवाब में सौरव ने कहा, ‘मुझे इस फील्ड में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है,’ जिसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर आपको मुख्यमंत्री पद की पेशकश की जाती है तो क्या होगा? उसपर भी सौरव का जवाब वही था जो उन्होंने पहले दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि यह उतना आसान नहीं है जितना आप कहते हैं.
जब दादा से ये पूछा गया कि क्या आप भविष्य में कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट में योगदान देना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा, ‘देखते हैं भविष्य में क्या होता है, मैं अभी सिर्फ पचास का हूं, देखते हैं आगे क्या होता है. लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.’
VIDEO | Veteran cricketer Sourav Ganguly (@SGanguly99), when asked whether he could have contributed more to Indian cricket by coaching the national team, said:
” i never really thought about it (coaching the indian team) because i got into different roles. i finished in 2013 and… pic.twitter.com/Z0LRaNXd3q
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2025
गांगुली ने गौतम गंभीर की प्रशंसा की
दादा ने भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को भी प्रशंसा की. सौरव ने कहा, ‘भारतीय टीम के कोच के तौर पर उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर रही. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर यह साबित कर दिया कि वो एक बेहतर कोच हैं.
इसके अलावा, मौजूदा इंग्लैंड सीरीज भी महत्वपूर्ण होने वाली है. उन्होंने कहा, ‘मैंने गंभीर को कोच के तौर पर बहुत करीब से नहीं देखा है, लेकिन मैं उनके काम में एकाग्रता के बारे में जानता हूं. वह साफ साफ बोलने वाले व्यक्ति हैं. वह टीम, क्रिकेटरों, लोगों को आंखों से देखते हैं और उनके चेहरे पर बता देते हैं. बाहर से देखने पर आपको लगेगा कि वह एक पारदर्शी व्यक्ति हैं.’