Homeउत्तराखण्ड न्यूजअमेरिकी हमले के बाद ईरान ने फिर दागीं मिसाइलें, गंभीर परिणाम भुगतने...

अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने फिर दागीं मिसाइलें, गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी


तेल अवील: इजराइल-ईरान के बीच युद्ध गहराता जा रहा है. दोनों देशों के बीच शुरू हुए जंग का आज दसवां दिन है. इस बीच अमेरिका भी इस युद्ध में कूद गया है. अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान के परमाणु को ठिकानों को तबाह कर दिया गया. हालांकि अमेरिका के हमले के तुरंत बाद ईरान ने इजराइल पर फिर से मिसाइलें दागीं है.

ईरान ने गंभीर परिणाम की दी चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और एनपीटी का गंभीर उल्लंघन किया है.

आज सुबह की घटनाएं अपमानजनक है. इनके दीर्घकालिक परिणाम होंगे. संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य को इस अत्यंत खतरनाक, अराजक और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र चार्टर और इसके प्रावधानों के अनुसार आत्मरक्षा में वैध प्रतिक्रिया की अनुमति देते हुए ईरान अपनी संप्रभुता, हित और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है.

आईडीएफ का दावा ईरान ने दागी मिसाइलें

इजराइली सेना ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ईरान द्वारा मिसाइल हमले की जानकारी दी. आईडीएफ ने कहा कि ईरान की ओर से मिसाइलें दागे जाने के कारण पूरे इजराइल में सायरन बज उठा. इससे पहले भी ईरान की ओर से इजराइन के प्रमुख जगहों को निशाना बनाया गया था.

इजराइल ने ईरान पर तेज किया हमला

अमेरिकी हमले के बाद इजराइल ने ईरान पर हमले और तेज कर दिए. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया के माध्यस से इसकी जानकारी दी. इजरायली वायुसेना ने मिसाइल लांचरों से ईरानी सशस्त्र बलों के सैनिकों पर हमला किया.

इजराइल मध्य पूर्व का एकमात्र ऐसा देश है जिसके बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं. उसने कहा कि उसने ईरान पर हमला तेहरान को अपने स्वयं के परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए किया. वहीं, दूसरी ओर ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. उसने कभी परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं की.

आईएईए ने लगाये ये आरोप

भारत में ईरान के दूतावास ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन की ओर से परमाणु सुविधाओं पर हमलों के बाद जारी बयान को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. इसमें कहा गया कि आज सुबह फोर्डो, नतांज और इस्फहान के परमाणु स्थलों पर हमले किए गए. ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों, विशेष रूप से एनपीटी का उल्लंघन है. यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करती है. दुर्भाग्य से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की उदासीनता और यहां तक ​​कि मिलीभगत के तहत हुई.

एक नजर