हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खाद्य विभाग के एक बड़े अफसर पर सस्ता गल्ला विक्रेता से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. ये मामला ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिश्वत मांगने का कथित ऑडियो वायरल: दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप की खूब चर्चा हो रही है. इस ऑडियो में दो लोगों की बातचीत रिकॉर्ड है. काशीपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले दलजीत सिंह रंधावा का दावा है कि उन्होंने ये ऑडियो रिकॉर्डिंग की है. दरअसल दलजीत सिंह रंधावा दिव्यांग हैं. उनकी काशीपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है.
वायरल ऑडियो ने उड़ाई खाद्य विभाग की नींद (Video courtesy- Daljeet Singh + ETV Bharat)
दीवाली की मिठाई के नाम से मांगी जा रही रिश्वत: ऑडियो में दलजीत सिंह रंधावा एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. वो व्यक्ति दीपावली की मिठाई देने की बात कह रहा है. इस तरह की कई ऑडियो क्लिप हैं. एक जगह ऑडियो में दलजीत सिंह से बात करने वाला शख्स 5 लाख रुपए की मांग करता है. एक जगह एक लाख रुपए ही दीपावली की मिठाई के रूप में लेकर आने को कह रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि ये खाद्य विभाग का ये कथित बड़ा अधिकारी अपने ड्राइवर के जरिए रिश्वत की रकम लेता था. वो दलजीत सिंह से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ड्राइवर को पैसे दे देना. दलजीत सिंह पूछते हैं कि निजी ड्राइवर या सरकारी ड्राइवर. इस पर वो कहता है कि सरकारी गाड़ी का ड्राइवर.
दलजीत सिंह के शिकायती पत्र (Photo courtesy- Daljeet Singh)
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए रिश्वत: दलजीत सिंह रंधावा का दावा है कि उनके साथ उनके साथ फोन पर बात कर रहा शख्स खाद्य विभाग का बड़ा अधिकारी है. ऐसा कहना जा रहा है कि इसी शख्स ने दलजीत सिंह रंधावा की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सस्पेंड की थी. ऑडियो रिकॉर्डिंग में ये शख्स जो खाद्य विभाग का बड़ा अधिकारी बताया जा रहा है दलजीत सिंह से उनकी दुकान के सस्पेंशन और फिर सस्पेंशन खत्म करने की डेट मांगता है. डेट मांगते समय वो बहुत परेशान और जल्दीबाजी में दिखता है. दलजीत सिंह उसे सस्पेंशन खत्म करने की तारीख 24 मई तो बता देते हैं, लेकिन दुकान सस्पेंड होने की तारीख नहीं बता पाते हैं और चेक करके बताने को कहते हैं.

दलजीत सिंह के शिकायती पत्र (Photo courtesy- Daljeet Singh)
पीड़ित ने फोन ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया: इस दौरान दलजीत सिंह रंधावा किसी बनवाली लाल का काम करवाने की गुजारिश भी करता है. इस पर खाद्य विभाग का अफसर बताया जा रहा शख्स बनवारी लाल से भी दीपावली की मिठाई लाने को कहता है. इस पर दलजीत सिंह पूछते हैं कि कितना लाएं. वो शख्स 5 लाने को कहता है. दलजीत पूछते हैं 5 हजार. तो वो शख्स कहता है 5 हजार नहीं 5 लाख. इस पर दलजीत सिंह हंसते हुए कहते हैं इतनी तो उसके पास घर की प्रॉपर्टी भी नहीं है.

दलजीत सिंह के शिकायती पत्र (Photo courtesy- Daljeet Singh)
कथित अफसर दोबारा ज्वाइनिंग की बात कहता है: एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में खाद्य विभाग का कथित बड़ा अधिकारी दलजीत सिंह से कहता है कि उसे जिले में दोबारा ज्वाइनिंग मिल गई है. साथ ही वो दलजीत सिंह से उसकी दुकान की शिकायत आने की बात कहते हुए दुकान सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है. दुकानदार अपनी परेशानियां बताता है तो कथित अफसर उसे किसी से झगड़ा नहीं करने की नसीहत देता है.

दलजीत सिंह के शिकायती पत्र (Photo courtesy- Daljeet Singh)
रिश्वत देने के बाद भी नहीं रुकी डिमांड: बहरहाल अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ सस्ता गल्ला दुकानदार भी अब खुलकर सामने आ गया है. उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी दिव्यांग सस्ता गल्ला दुकानदार दलजीत सिंह रंधावा ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ सचिव खाद्य विभाग को भी की है. हालांकि उसको अभी न्याय नहीं मिला है. दलजीत सिंह रंधावा का आरोप है कि उनकी दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन खत्म करने की एवज में अधिकारी रिश्वत मांग रहा है. उन्होंने कहा कि ढाई लाख रुपए अधिकारी को रिश्वत भी दे चुके हैं. उसके बावजूद भी अधिकारी और रिश्वत मांग रहा है. आखिरकार अधिकारी के रिश्वत मांगने के उत्पीड़न से तंग आकर उसकी रिकॉर्डिंग करना शुरू किया. दलजीत सिंह ने दावा किया है कि जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उन्होंने रिकॉर्ड किया है. उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय के लिए मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री से भी गुहार लगाई हैं.

दलजीत सिंह शिकायतकर्ता (Photo- ETV Bharat)
खाद्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश: खाद्य मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर विभागीय अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दलजीत सिंह रंधावा की काशीपुर में है सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान: बताते चलें कि दिव्यांग दलजीत सिंह रंधावा की काशीपुर में सस्ते गल्ले की दुकान है. इनकी दुकान को सस्पेंड किया गया है. दुकान को फिर से बहाल करने की एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगी जा रही थी. उनके द्वारा कुछ रकम दी गयी, लेकिन अधिक रकम मांगने के बाद परेशान होकर उन्होंने अधिकारी की रिश्वत मांगने रिकॉर्डिंग कर ली. इसके बाद न्याय के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर सचिव खाद्य तक शिकायत की है. दलजीत सिंह रंधावा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जन सुनवाई दरबार में भी अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: