Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड के सभी जिलों में आज होगी प्री मानसून बारिश, घर से...

उत्तराखंड के सभी जिलों में आज होगी प्री मानसून बारिश, घर से निकलने पर रहें सावधान


देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. एक पहाड़ी और दो मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर तो शेष 10 जिलों में अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 23 जून तक का मौसम का अलर्ट दिया है.

उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. जबकि एक जिले में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है. उधर गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. दो जिलों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने का अनुमान है.

हल्की से मध्यम बारिश होगी: बारिश का जो अलर्ट जारी है, उसके अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और हरिद्वार में कुछ स्थानों पर जबकि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. उधर कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों, जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.

अगले 5 दिन का मौसम अपडेट: इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार आने वाली 23 जून तक बारिश होती रहेगी. अभी ये प्री मानसून बारिश है. ऐसी उम्मीद है कि लेट हुआ मानसून जल्द ही उत्तराखंड में दस्तक दे देगा.
ये भी पढ़ें: ग्लेशियर झीलों के पास लगाया जाएगा सेंसर और कैमरा, आबादी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सायरन, जानें कारण

एक नजर