Homeउत्तराखण्ड न्यूज20 जून को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, तेज हुई...

20 जून को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, तेज हुई सिक्योरिटी तैयारियां


देहरादून: 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. उत्तराखंड दौरे में राष्ट्रपति आशियाना में उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी. साथ ही 132 एकड़ में बन रहे आधुनिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगी. यह पार्क अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाएगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया.

इस दौरान वीवीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने के भी भी निर्देश दिये गये.

आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था और अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना सहित अधिकारियों ने वीवीआईपी के देहरादून में प्रस्तावित भ्रमण ओर प्रवास कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की.

वीवीआईपी ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल: पुलिस अधीक्षक: 10,अपर पुलिस अधीक्षक: 13,क्षेत्राधिकारी: 37,निरीक्षक/थानाध्यक्ष: 23,उपनिरीक्षक ओर अपर उपनिक्षक : 109,महिला उपनिरीक्षक- 14,हेड कांस्टेबल: 194,कांस्टेबल: 386,महिला कांस्टेबल: 95,पीएसी- 02 कम्पनी, 01 प्लाटून, 02 ½ सेक्शन.

ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए. बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोड़ा न जाये. ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले ही पूरे रुट व्यवस्था का निरीक्षण कर लें. वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया सुरक्षा के मद्देनजर से जौलीग्रान्ट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग की जाएगी. वीवीआईपी रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास स्थिति ऊंचे भवनो, पानी की टंकियों आदि स्थानो की बीडीएस और डॉग स्कवॉड टीम से सघन चेकिंग होगी. आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जाएगा. थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं.

पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, अपने जन्मदिन पर देहरादून में होंगी, ये है कार्यक्रम

पढे़ं- देहरादून: राष्ट्रपति आशियाना को न्यू टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी तेज, सैलानियों और जनता के लिए खुलेंगे द्वार

पढे़ं- देहरादून का ‘राष्ट्रपति आशियाना’ खोलेगा रोजगार का ‘द्वार’, राज्य सरकार का है ये प्लान

पढे़ं- देहरादून में बनेगा विश्व स्तरीय पार्क, 20 जून को राष्ट्रपति करेंगी शिलान्यास, जानिये इसकी खूबियां

एक नजर