पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल रविवार दोपहर ढह गया. हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. पुल टूटने से जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने बताया कि मावल तहसील के कुंदामाला इलाके के पास हुई इस घटना के बाद अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है.
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं. लेगांव दाभाड़े पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहने के बाद अब तक एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका है, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया है.
पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच पुल ढह गया
ढहा हुआ पुल संत तुकाराम से जुड़े पवित्र तीर्थ नगर देहू में स्थित है. इसका इस्तेमाल पैदल यात्री इंद्रायणी नदी पार करने के लिए करते थे. रविवार को इलाके में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, इसलिए घटना के समय कई पर्यटक पुल पर या उसके आस-पास मौजूद थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल अचानक ढह गया, इससे पुल पर मौजूद लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला. वहीं नदी की तेज धारा ने पुल से गिरे लोगों को तेजी से बहा दिया.
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग की टीमें और गोताखोर घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता लोगों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें तैनात की गई हैं और वे बचाव अभियान में सक्रिय रूप से मदद कर रही हैं.
अधिकारियों का सावधानी बरतने का आग्रह
अधिकारियों ने लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है, खासकर मानसून के मौसम के दौरान. जिला अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि साइट पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.
Nagpur: On bridge collapsed on the Indrayani River, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, ” there has been an incident of bridge collapse in maval. i have spoken to the divisional commissioner, tehsildar and police commissioner. some people have been injured and taken to the… pic.twitter.com/aAgbbgOM0Z
— ANI (@ANI) June 15, 2025
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है : फडणवीस
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मावल में पुल ढहने की घटना हुई है. मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोग फंसे भी हैं. एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है. संभव है कि कुछ लोग बह गए हों. हमें अभी तक इस संबंध में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं मिली है. इसलिए अभी इस बारे में बात करना उचित नहीं होगा. पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा. अभी प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है.
सुप्रिया सुले ने जताई चिंता
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “पुणे जिले के मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया. आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें. मैंने इस घटना के बारे में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है और वे सभी आवश्यक मदद भेज रहे हैं. नागरिकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया मानसून पर्यटन के लिए जाते समय आवश्यक सावधानी बरतें। सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें.”
ये भी पढ़ें- सिक्किम: बारिश और भूस्खलन में फंसे 1600 से ज्यादा सैलानियों को निकाला गया