मॉस्को, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से संभावित हमलों के खिलाफ सावधानी बरत रहे हैं। ऐसे में रूस ने मॉस्को के चारो और घातक एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम तैनात किए हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के द्वारा मॉस्को पर हमला किया जा सकता है, इस संभावित खतरे को देखते हुए राष्ट्रपित पुतिन ने देश की खतरनाक एस-400 रक्षा मिसाइलों को राजधानी में दो स्थानों पर तैनात किया है। मिलाइलों की मारक क्षमता 248 मील है और यह एक साथ 80 लक्ष्यों को मार गिराने में सक्षम है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक रक्षा मिसाइल को मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में रूसी राज्य एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्रों और दूसरी को उत्तर-पूर्व में सोकोलनिकी जिले के पास लॉसिनी ओस्ट्रोव नेशनल पार्क में तैनात किया गया है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में इसकी तैनाती दो संदिग्ध यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद की गई है। ये हमले बीते साल दिसंबर में दो हवाई ठिकानों पर किया गए थे, जिससे दो परमाणु सक्षम बमवर्षक क्षतिग्रस्त हो गए थे।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम